पर्यटकों को रिझाने के लिए विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजना सिटी फारेस्ट में ट्रैक बिछाया जाएगा। दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए सिटी फारेस्ट के चारों तरफ ट्रैक पर ट्वॉय ट्रेन दौड़ेगी। इसमें पहले से ही मौजूद तालाबों को एक साथ जोड़कर झरने का स्वरूप दिया जाएगा। करीब 30 एकड़ क्षेत्रफल में फैले सिटी फारेस्ट को चार चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 31 सौ मीटर की बाउंड्री का काम किया जाना है। इसके लिए 2.15 करोड़ रुपये का टेंडर कर कांशीराम आवास बनाने वाली फर्म को निर्माण का जिम्मा दिया गया है।
विकास प्राधिकरण की ओर तैयार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में सिटी फारेस्ट को पर्यटन के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इसमें करीब दो किलोमीटर लंबी ट्वाय ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए बाउंड्री के पास से ट्रैक ले जाया जाएगा। बीच में करीब 30 मीटर ऊंचा वॉच टावर बनेगा और इसमें पर्यटकों के लिए सबसे ऊपर सेल्फी प्वाइंट होगा। वाच टावर को लिफ्ट से कनेक्ट किया जाएगा, ताकि आसानी से पर्यटक वहां तक पहुंच सकें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know