*कोटेदार पर कार्यवाही न होने पर तहसील दिवस में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*

 बहराइच  तहसील मिहींपुरवा के अंतर्गत ग्राम सभा पेटरहा के सैकड़ों कार्डधारक ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर कोटेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। 
आज मिहींपुरवा तहसील दिवस के मौके पर जिलाधिकारी के आने की खबर सुनकर ग्रामसभा पेटरहा के तमाम कार्डधारक सैकड़ो की संख्या में कोटेदार के खिलाफ पूर्व में की गई शिकायत को संज्ञान में ना लिए जाने की वजह से आक्रोशित होकर तहसील परिषर में पेटरहा की कोटेदार फुलिया देवी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  ग्रामीणों का आरोप है पेटरहा कोटेदार फुलिया देवी द्वारा बायोमैट्रिक मशीन में दो महीन से अंगूठा लगवा रही है परन्तु सरकारी राशन का वितरण नहीं कर रही है। इस बारे में जब सप्लाई इंस्पेक्टर देवेश भारती से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की ग्रामीणों की शिकायत पर उक्त कोटेदार की विभगीय जाँच कर ली गई है परन्तु कार्यवाही लंबित है।


बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने