यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए डिबार स्कूल तय नहीं होने के कारण परीक्षा केंद्रों की पहली सूची सोमवार को जारी नहीं हो सकेगी। 25 नवंबर को जारी केंद्र निर्धारण नीति के अनुसार बोर्ड को पहली सूची 11 जनवरी को जारी करनी है।
जिला विद्यालय निरीक्षकों को इन चयनित केंद्रों की सूची को प्रधानाचार्यों को उपलब्ध कराते हुए ऑनलाइन माध्यम से 16 जनवरी तक आपत्तियां और प्रत्यावेदन प्राप्त करने हैं। उसके बाद आपत्तियों का निस्तारण करते हुए जनपदीय समिति से अनुमोदित सूची 25 जनवरी तक बोर्ड को उपलब्ध करानी है। लेकिन अब तक डिबार केंद्रों की सूची ही तय नहीं हो सकी है। जानकारों के अनुसार पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों से तो डिबार स्कूलों की सूची बोर्ड को मिल गई है लेकिन डीआईओएस से मांगी गई सूचना नहीं मिलने के कारण देरी हो रही है।
यूपी बोर्ड
-जिलों से मिली रिपोर्ट के आधार पर यूपी बोर्ड को जारी करनी है लिस्ट
-2021 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां होंगी प्रभावित
-नीति के अनुसार 11 जनवरी को जारी होनी है केंद्रों की पहली सूची
यूपी बोर्ड ने डिबार स्कूलों की सूची को अंतिम रूप देने से पहले इस बार डीआईओएस से भी रिपोर्ट मांगी थी। जिलों से रिपोर्ट मिलने के कारण केंद्र निर्धारण का काम समय से होने में कठिनाई हो सकती है। पिछले साल 433 स्कूलों को डिबार किया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know