शासन के आदेशों के तहत कोविड-19 बीमारी की नई गाइडलाइन का पालन करते हुए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो  का अयोजन किया गया । आज 10 जनवरी 2021 दिन रविवार से मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को  पुनः आरंभ कर दिया गया है ।आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया / ईसानगर के अंतर्गत आने वाले दोनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों क्रमशः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाखुन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवापुर पड़री मैं माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलो  का प्रारंभ जनप्रतिनिधि माननीय सांसद ओर उपाध्यक्ष बीजेपी श्रीमती रेखा वर्मा जी के प्रतिनिधि श्री सुमित कुमार तिवारी जी, श्री उमाशंकर वर्मा जी ओर ज्ञानेंद्र वर्मा द्वारा लाखुन में ओर श्री शिवम सिंह जी द्वारा  पड़री  अस्पताल में फीता काटकर प्रारंभ किया गया। इस मेले में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ  एस0 के0 चक  द्वारा  दोनों मेलों का निरीक्षण किया गया।सभी व्यवस्थाएं  चाक चौबंद मिली।सभी कर्मचारियों ने  इन मेलों में समय से पहुंचकर डयूटी दिया।इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर के अधीक्षक डॉ 0बी0के0 स्नेही  भी साथ मे रहे ।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 चक द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला एक शासन की एक अति महत्वपूर्ण योजना है ।इसका लाभ गरीब ,वंचित ,  असहायों को मिलता है। जो किसी कारण बस सप्ताह भर अपने गांव से दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा लेने नहीं जा पाते। मेलों के आयोजन से सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई ।ब्लॉक के दोनों मेलों  में सभी विधा के योग्य चिकित्साअधिकारियों द्वारा अपनी 2  सेवाएं प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक दी गई। जिनमें एलोपैथिक चिकित्सक, आयुष चिकित्सक, महिला चिकित्सक, यूनानी चिकित्सक ,योगचार्य आदि ने अपनी सेवाएं दी।इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच ,उपचार, गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग, शुगर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर ,मलेरिया, कालाजार ,टाइफाइड, पीलिया ,आदि की जांच की सुविधा भी प्रदान की गई। इस दौरान कोविड 19 बीमारी की एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच भी की गई ।मेले में कोविड हेल्प डेस्क का भी गठन किया गया। जिसमें इन  मेलो में आने वाले प्रत्येक आगंतुकों की इंफ्रारेड थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि से जांच की गई। इस दौरान जन आरोग्य मिशन के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए ।इस योजना से गरीबों वंचितों को ₹500000 का निशुल्क उपचार कराने की सुविधा जिले के समस्त 17 सरकारी अस्पतालों और  कुछ चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क मिलता है ।आज के स्वास्थ्य मेला में टी बी रोग, कुष्ठ रोग के बारे में भी जन जागरूकता फैलाई गई ।और समस्त आने वाले जन समुदाय को संक्रामक रोगों ओर नॉन संक्रामक रोगों के बारे में बताया गया ।इन मेलों में महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग द्वारा भी अपनी सेवाएं दी गई। जिनमें उनके विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जिनमें मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना ,अति कुपोषित बच्चों की जांच स्क्रीनिंग और रेफरल ,पुष्टाहार आदि के बारे में बताया गया। इन मेलों के बाद पाए गए गंभीर मरीजों को 108 एंबुलेंस सेवा द्वारा जिले पर संदर्भित किया गया। आज के इन मेलों में डॉ बी के स्नेही ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा ,डॉक्टर सात्विक वर्मा, डॉक्टर आर बी गुप्ता,डॉ माधव लाल सुमन ,डॉ वामिक कमर ,फार्मासिस्ट  चांद खान ,हरनाथ मौर्य,एस एन द्विवेदी, डॉक्टर आलोक कुमार भार्गव ,डॉक्टर संदीप गुप्ता ,डॉ प्रीति वर्मा ,विजय कुमार योगाचार्य के अलावा समस्त क्षेत्र की आंगनवाड़ी, आशाएं ,एएनएम ,द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। आज के मेले में क्रमशः लाखून में 61 और चंदवापुर पड़री में 122 मरीज देखे गए। मेले के सफल आयोजन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ईसानगर डॉ 0बी0के0 स्नेही द्वारा समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। और कहा कि हम सब लोग हेल्थ विभाग की बैकबोन है ।हम लोग अपने समस्त उत्तरदायित्व ,कर्तव्य का पालन शासन की मंशा के अनुसार करेंगे ।माननीय मुख्यमंत्री जी की हार्दिक इच्छा है कि प्रदेश का कोई भी गरीब स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच से दूर ना रह जाए, वंचित न रह जाए ।इसलिए इन मेलों का आयोजन कोविड 19 बीमारी की धीरे-धीरे कम होने के उपरांत पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। इन मेलों का उद्देश्य गरीब असहाय  लोगों को उनके घर के पास ही हर प्रकार की उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं में दबाए जांचे और उचित उपचार के साथ उचित संदर्भ भी शामिल है। पिछले वर्ष 2020 में जनवरी माह में प्रारंभ किए गए थे लेकिन 20 मार्च के बाद कोरोना बीमारी के केस बढ़ने के बाद इन मेलों  को बंद कर दिया गया था इन मेलों को शासन द्वारा फिर से चालू कर दिया गया है। हमारा मुख्य उद्देश्य है कि जन जन तक उत्तम प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उन तक  हम लोग पहुंचाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने