अम्वेड़कर नगर 29 जनवरी 2021 बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा अकबरपुर द्वारा बैंक का लोन न जमा करने के कारण सरफैसी एक्ट के तहत जिला अधिकारी के निर्देश पर शीला इंडस्ट्रीज प्रोपराइटर शीला सिंह पत्नी देवाशीष सिंह की जमीन प्लाट संख्या 965 ग्राम मिर्जापुर पोस्ट भिखारीपुर परगना तहसील अकबरपुर अंबेडकर नगर कुल एरिया 1401.55 वर्गमीटर को अपने कब्जे में ले लिया। बैंक आला अधिकारियों द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ ही दिनों में शीला सिंह के खाते में बंधक और भी संपत्तियों कब्जे में ली जाएगी जिसकी अनुमति भी जिलाधिकारी द्वारा दे दी गई है। श्रीमती सिंह के ऊपर बैंक का कुल 2 करोड़ 31 लाख रुपए तथा ब्याज बकाया है। जो पैसा उन्होंने राइस मिल के संचालन के लिए बैंक से लिया था। मौके पर वीके सिंह मुख्य प्रबंधक अकबरपुर शाखा, तहसीलदार अकबरपुर, सैनिक रिकवरी एजेंसी के अधिकारी तथा अन्य पैनल एडवोकेट सहित उपस्थित रहे।
शीला इंडस्ट्री द्धारा लोन का पैसा न जमा करने पर बैंक ऑफ बड़ौदा ने सम्पत्ति को लिया अपने कब्जे में..
गिरजा शंकर विद्यार्थी
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know