*गुनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप*

*मेडिकल आफीसर डॉ आशीष तिवारी एवं स्टॉप के किया स्वागत*
गुनौर -कोरोना वैक्सीन की पहली खेप 23 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुनौर पहुंची,वेक्सीन के आने से पहले स्वागत के लिए तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों ने रोली-अक्षत और पुष्पमाला से पूजन अर्चन करते हुए कोरोना वैक्सीन का स्वागत किया।
पूजन अर्चन के पश्चात कोरोना वैक्सीन की वाईलो को निर्धारित तापमान में सुरक्षित फ्रीजर में रखा गया है।
मेडिकल आफीसर डॉ आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड वैक्सीन की 44 वायल उपलब्ध हुई है,एक वायल में 10 लोगो को टीके लगेंगे इस हिसाब से 440 लोगो के लिए अभी फिलहाल वैक्सीन उपलब्ध है आगे जरूरत के हिसाब से वैक्सीन उपलब्ध होती रहेगी,कोरोना वैक्सीन के टीके पहले स्वास्थ्य और सफाई कर्मचारियों को लगाए जाएंगे और शासन द्वारा निर्देशित नियमो के हिसाब से आगे टीके लगाए जाएंगे।18 वर्ष से कम उम्र ,गर्भवती महिलाओं,6 माह तक के बच्चों को स्तनपान कराने वाली माताओं को यह टीका प्रतिबंधित है।
कोरोना वैक्सीन के स्वागत के लिए संतोष मिश्रा सुपरवाइजर,धर्मेंद्र शुक्ला फार्मासिष्ट,मृदुल तिवारी टेक्नीशियन,राम प्रकाश शर्मा,के एल सेन ,कृपाराम अहिरवार,विष्णु पंडित,राकेश वर्मा,कमलेश वर्मा सहित सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

  हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने