*गरीब राधाबाई के घर सीएम शिवराज ने खाए दाल-चावल-सब्जी और हलवा, बोले- तृप्त हो गई आत्मा
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की जनता से अपने जुड़ाव के लिए काफी मशहूर हैं। उन्होंने इसी आत्मीयता का एक और उदाहरण पेश किया। दरअसल, सीएम शिवराज इंदौर आये थे। वहां उन्होंने शहर के लोगों को एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल कार्गो, पीपल्याहाना फ्लाईओवर, इन्क्यूबेशन सेंटर और पांच एसटीपी की सौगात दी। इसके बाद मुख्यमंत्री भागीरथपुरा में रहने वाली राधाबाई के घर पहुंच गए और वहां खाना भी खाया। गरीब के घर खाना खाने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि आज तो आत्मा तृप्त हो गई।
*यह है पूरा मामला*
इंदौर के भागीरथपुरा में गरीब राधाबाई रहती हैं, जिनका परिवार मजदूरी करके जीवन यापन करता है। दोपहर राधाबाई के घर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला अचानक पहुंच गया। इस दौरान सीएम ने राधाबाई से खाना खिलाने के लिए कहा।
*गरीब ने की यह तैयारी
मुख्यमंत्री द्वारा खाना बनाने का आग्रह किए जाने के बाद राधाबाई भाव-विभोर हो गईं। उन्होंने अपनी बेटी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री और उनके साथ आए नेताओं के लिए दाल, आलू मटर की चावल, सब्जी और हलवा बनाया।
सीएम शिवराज ने कही यह बात
बताया जा रहा है कि राधाबाई ने बेहद प्रेम और अपनत्व के साथ मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं को खाना परोसा। खाना खाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इतना स्वादिष्ट खाना खाकर उनकी आत्मा तृप्त हो गई। बता दें कि मुख्यमंत्री के साथ सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधिओं ने भी भोजन किया।
सीएम ने राधाबाई से पूछा हाल-चाल
खाना खाने के दौरान शिवराज ने राधा बाई से उनके परिवार का हाल-चाल भी पूछा। राधाबाई ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते हैं और परिवार में एक बेटा और बेटी है। राधा बाई ने बताया कि उनकी बेटी को स्टोन की समस्या है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर मनीष सिंह को निर्देश दिए कि परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं और उनका इलाज कराएं। वहीं, कलेक्टर को शासन की किसी योजना के तहत राधाबाई का पक्का मकान बनवाने के भी निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know