*ड्यूटी के दौरान न बरतें लापरवाही : एएसपी*
श्रावस्ती। यूपी 112 में नामित पुलिस कर्मियों को कर्तव्य पालन में किस प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके लिए उन्हें नौ दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। रिजर्व पुलिस लाइन भिनगा स्थित प्रशिक्षण इकाई में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत अपर पुलिस अधीक्षक ने की। उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक टिप्स भी दिए।
जिला प्रशिक्षण इकाई में मंगलवार से यूपी 112 में नामित पुलिस कर्मियों का 09 दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसकी शुरुआत अपर पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी यूपी 112 बीसी दूबे ने की। कहा, पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों की जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण होती है। किसी भी घटना व दुर्घटना की सूचना पर उन्हें मौके पर पहुंच कर सहायता देना व कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। इसलिए दिए जा रहे प्रशिक्षण को गंभीरता से समझे। ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार लापरवाही व उदासीनता न बरते। प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत सभी कर्मियों को पीआरवी पर नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी यूपी 112 निरीक्षक विनोद कुमार अग्निहोत्री व प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित तीस पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know