*अचानक से आगजनी की घटनाएं क्यों बढ़ गई*


*15 जनवरी 2021 को एस्ट्रोलॉजर गर्गजी ने टिवीटर @Radhe Numerology पर एक पोस्ट के माध्यम से भविष्यवाणी की 15 जनवरी  से 20 जनवरी के बीच देश व विदेश में अग्नि से बड़ी हानि होने योग बने हुये है। उन्होंने लोगों को आगाह भी किया था कि इस दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित रहे। गर्ग जी की भविष्यवाणी के अनुसार 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच पूरी दुनिया में में आगजनी की बहुत सी घटनाएं घटित हुई है। उन्होंने लिखा था कि घर वह बिजनेश स्थल पर लाइटिंग लूज ना रखें। गैस पाइप लाइन कही से कटी फटी तो नही है, गैस पाइप का ख्याल रखे
वाहन सावधानी से चलाये वह वाहन की वायरिग का भी ख्याल रखें।*

*बीते एक सप्ताह में उनकी भविष्यवाणी के अनुसार पूरे विश्व में निम्न घटनाएं घटित हुई है।*

*📕बीते सप्ताह विश्व में घटित आगजनी की तीन बड़ी घटनाये जो कि इतिहास के काले पन्नो में दर्ज हो गई...*

*पहली घटना 18 जनवरी 2021 को दुनिया के सबसे ऊँचे मोटरसाइकिल म्यूजियम में 230 के करीब एंटीक बाइके भीषण आग के कारण जलकर खाक हो गई।*

*दूसरी घटना अमेरिकी संसद वाइट हाउस जहां परिंदा भी ऊपर गुजरने से पहले 2 बार सोचता है में भीषण आग लग गई। महाशक्ति संसद में  कड़ी सुरक्षा के बीच भीषण आग लगना बड़ा ही ताज्जुब का विषय है।*

*तीसरी घटना  पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग से सिरम इंस्टीट्यूट के मालिक आदर जी पूणेवाले को 1000 करोड़ से ऊपर का नुकसान हो गया।*

*15जनवरी को  गर्ग जी द्वारा की गई भविष्यवाणी
कुछ मुख्य रूप से घटित आगजनी की घटनाएं:
1. ब्राजील के Riode janeiro रिहायशी इलाके में भीषण आग से कई घर जलकर खाक हो गए।
2. जोधपुर राजस्थान में हैंडीक्राफ्ट फेक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपया का माल जलकर खाक हो गया।
3. चाइना में कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग से करोड़ो रूपये का माल जलकर खाक हो गया।
4. घाट शिला वनविभाग डिपो में भीषण आग लाखो रुपये का नुकसान हो गया।
5. बालोतरा में कपड़े की फैक्ट्री में भीषण आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
6. मालाबार एक्सप्रेस के लगेज बोगी में भीषण आग से लाखों रुपये माल जलकर खाक हो गया।
7. आई आई टी बीएचयू लेब में लगी भीषण आग से करोड़ो रुपये के उपकरण जलकर खाक हो गए।
8. किशनगंज में लगी भीषण आग से कई घर जलकर खाक हो गये।
9. जयपुर की कीटनाशक दवा गोदाम में भीषण आग से लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
10. बहादुरगढ़ में तीन फैक्ट्रियां में लगी भीषण आग से करोड़ो का माल जलकर खाक हो गया।
11. पटना के मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग से करोड़ो रूपये का माल जलकर खाक हो गया।
12. अहदाबाद में अंबेडकर हॉल में लगी भीषण आग से करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया।
13. बोकारो वेदांता प्लांट में भीषण  आग  लगने से करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया।
14. जमशेदपुर टाटा प्लांट में भीषण आग लगने से करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया।
15. भिवंडी में बायोमेट्रिक मशीन जलकर खाक हो गई।
16. अमेरिका के कैपिटल हिल एरिया में भीषण आग से करोड़ो  रुपये का नुकसान हो गया।
17. नाशिक नगरपालिका के भवन में आग लगने से करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया।
18. रियाद के अल खरज इलाके में लगी भीषण आग से करोड़ो का माल जलकर खाक हो गया।
19. गाजीपुर में 100 के करीब झुग्गी जलकर खाक हो गई।

20.कर्नाटका में कोस्टमेटिक विनिर्माण इमारत में भीषण आग लगने से करोड़ो रुपयों का नुकसान हो गया..

21दिल्ली के आकाशवाणी भवन में भीषण  आग लगने से, करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया.. 

22.युक्रेन के नर्सिंग होम में भीषण आग लगने से 20 के करीब जन जिंदा जलकर देवलोक चले गये...वह काफी जन घायल हो गए..

23.दिल्ली के उत्तम नगर नगर इलाके में  स्थित एक आटोमोबाइल वर्कशॉप में भीषण आग लगने से करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया*

24.पटना के दीदारगंज इलाके में भीषण आग लगने से लाखो रुपये का नुकसान हो गया*

25.अहमदाबाद में भीषण आग लगने से 12 दुकानें जलकर खाक हो गई*

26.जालोर के महेशपुरा गाँव मे बस में भीषण आग लगने से 6 के करीब जन जिंदा जल गये...वह काफी जन घायल हो गए*

27.रूस के सुपर मार्किट में भीषण आग लगने से करोड़ो रूपये का माल जलकर खाक हो गया*

28.पालघर में भीषण आग लगने से लाखो रुपये का नुकसान हो गया..*

29.चतरा में एनसीपीसी परियोजना इलाके में लगी भीषण आग से  लाखो का स्क्रेप जलकर खाक हो गया*

30.पश्चिम बंगाल में  जुट मिल में लगी भीषण आग से लाखों मा माल जलकर खाक*
 
31.लखनऊ  में टैंट हाउस में गोदाम में भीषण आग लगने से 2 मासूम जिंदा जलकर देवलोक चले गए*

32.लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर चलती बस जलकर खाक हो गई*

33.सरकाघाट के  बर्तन भण्डार में लगी भीषण आग से लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया*

34. अशोक राजपाल में रुई दुकान  जलकर खाक* 

35.भिवंडी डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग करोड़ो रूपये लागत बायो माईनिंग मशीन जलकर खाक* 

36.बडोदी के जड़ी बूटी गोदाम में लगी भीषण आग*

37.डीडीघाट ओर कनाली  कील  के जंगल मे धधकी आग*

38.दिल्ली में  ito के पास लगी भीषण आग से करोड़ो रूपये का नुकसान*

39.सोलन के  माल रोड इलाक़े में लगी भीषण आग  से लाखो का माल जलकर खाक...*

*📕सेकड़ो की सँख्या में वाहन जलकर खाक हो गए...*

*बाइके  खड़ी खड़ी जल रही है....*

*📕कार लोडिंग वाहन आदि  एकाएक जलकर खाक हो रहे है.....*

*📕घरों में... बिजनेश स्थल पर ...गोदामों में...शॉप पर अचानक से  आग लग रही है...*

*📕अग्निकांड की घटनावों में कुछ जन भी देवलोक चले गये है....*


उपरोक्त सभी घटनाओं को ध्यान में रखा जाए तो यह कहना सही रहेगा कि ज्योतिषाचार्य  गर्ग जी की भविष्यवाणी एक तरह से 100 प्रतिशत सटीक थी और धरातल पर एक दम सही साबित हुई है।
 गर्ग जी से हमारे सवांदान्ता ने घटना के पीछे किया ज्योतिष कारण रहा है पूछा तो उन्होंने बताया कि 15 जनवरी 2021 शुक्रवार  शाम को पंचक काल धनिष्ठा नक्षत्र विनाशकारी योग में शुरू हुआ था। शुक्रवार को शुरू हुआ पंचक काल अत्यधिक हानिकारक होता है। उन्होंने आगे बताया कि धनिष्ठा नक्षत्र चल प्रवति का नक्षत्र है, और यह घटना पर घटना को जन्म देता है। अग्निकांड का मुख्य कारक ग्रह मंगल वर्तमान में बहुत अधिक पीड़ित है।
उन्होंने आगे भविष्यवाणी करते हुए कहा कि वर्तमान में राहू भी मंगल के नक्षत्र मृगशिर में गोचर कर रहा है व केतू  वृश्चिक राशि मे स्थित है। वृश्चिक राशि का स्वामी भी मंगल ही है। पंचक काल मे अशुभ घटना घटने पर घटना की पुनरावृत्ति होने के प्रबल सम्भवावना बनी रहती है। वर्तमान में  सूर्य शनि की युति  मंगल बद का योग बना रही है, जो को बड़ी ही अशुभ फलदायी है।
जब हमारे सवांदान्ता ने गर्ग जी से पूछा सर यह स्थिति कब तक बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी 2021 तक का समय  बड़ा ही प्रतिकूल है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने