लालगंज। छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने बृहस्पतिवार को विकासखंड लालगंज की आठ सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया। लोकार्पण के अवसर पर विधायक ने कहा कि विकास ही लोकतंत्र का आधार है।
बाबू गोड़सर द्वारा आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार योजनाओं से गांव का विकास करने में जुटी हुई है। सड़क परियोजनाओं में चर्की कला अनिल पटेल से तालाब तक सीसी रोड निर्माण कार्य, चर्की कला मेन रोड से रामपति प्रधान के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य ,बाबू गोडर से प्राथमिक विद्यालय कोलान बस्ती तक सीसी रोड निर्माण कार्य, बसेड़ा सीसी रोड निर्माण कार्य, खमरिया जोखू कोल के घर से प्राथमिक विद्यालय तक सीसी रोड निर्माण, दुबार कलां मेन रोड से कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, चर्की कुर्मियां गोविंद बहादुर के घर से सत्यनारायण घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य, दुबार कला से चक 65 से मौर्य बस्ती तक लोकार्पण करके विधायक ने विकास के प्रति अपना संकल्प व्यक्त किया। संचालन संजय मौर्य ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख विजय कुमार सिंह, अपना दल विधानसभा अध्यक्ष तुलसी पाल, अखिलेश बिंद, अवधेश पटेल, महेंद्र कोल, अवधेश पटेल हरिओम मोर्य, बऊ कोल, पूर्व प्रधान दिनेश द्विवेदी, कमलेश प्रजापति, नितेश दुबे, राकेश पटेल,अंजेश कुमार कोल ,पिंटू कोल, विद्या कांत , राम सिया , लाल बहादुर यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने