कलक्ट्रेट में इस बार गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन (संवासिनी गृह) जैतपुरा की सोनिया होंगी। वह एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी नामित की गयी हैं। इस सम्बंध में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आदेश जारी किया है।

जिलाधिकारी ने जिले के सभी प्रशासनिक व महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख के रूप में 26 जनवरी को एक दिन के लिए मेधावी बालिकाओं की नामित करने को कहा है। उन्होंने एसएसपी कार्यालय को निर्देश दिया है कि सभी थानों में बालिकाओं को सांकेतिक अधिकारी नामित करते हुए उन्हीं से झंडारोहण करायें। नगर आयुक्त, सीडीओ, सीएमओ, उच्च शिक्षा अधिकारी, डीआईओएस, बीएएस और सभी बीडीओ को भी निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने कार्यालयों व संस्थानों में बालिकाओ से झंडारोहण कराया जाए। देर शाम तक डीएम कार्यालय में झंडारोहण के लिए सोनिया के नाम पर मुहर लग गयी थी। सोनिया जैतपुरा संवासिनी गृह में रहते हुए 2019 में यूपी बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा में 72 फीसदी अंक लाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने