एस डी एम रचना शर्मा ने पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर किया शुभारंभ
पवई पल्स पोलियो अभियान का श्रीगणेश एस डी एम रचना शर्मा बी एम ओ डाक्टर एम एल चौधरी एवं डाक्टर ओम हरि शर्मा की मोजूदी मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई मे सुबह 10 :30 बजे बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर किया शुभारंभ किया गया। इस दौरान एस डी एम ने लोगो अपील करते हुआ कहा कि देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 0 से 5 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चों को दवा पिलाने बूथों पर अवश्य लें जाएँ। बी एम ओ डाक्टर एम एल चौधरी ने बताया कि ब्लाक अन्तर्गत 5 पोलियो वैक्सीन डिपो पवई सहित सिमरिया, मोहन्द्रा,कल्दा,हरदुआ खम्हरिया मे बनाये गये है जिसमे 288 बूथों व मोबाइल एवं ट्रांजिस्ट दल गठित कर 590 कर्मचारियों को लगाया गया है उक्त तीन दिवसीय अभियान मे 32562 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। 31 जनवरी को बूथों पर दवा पिलाई जायेगी एवं 1-2 फरवरी को घर घर जाकर दवा पिलाई जायेगी 
शुभारंभ के मौके पर कमलाकान्त त्रिपाठी,राम प्रताप रजक,रम्मू मणि यादव, मामू, नैसी मैत्यू सहित आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता उपस्थित रही


पवई से राम सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने