NCR News: नोएडा एयरपोर्ट के आसपास घर का सपना देख रहे लोगों को यमुना प्राधिकरण एक मौका देने जा रहा है। यमुना प्राधिकरण जल्द ही अफोर्डेबल हाउसिंग (किफायती आवास) योजना लांच करने की तैयारी कर रहा है। इसमें 1920 फ्लैट होंगे। इनकी कीमत 11 लाख से 33 लाख रुपये तक होगी। सेक्टर-18 में पांच हेक्टेयर जमीन पर यह योजना प्रस्तावित है। इसका डिजाइन फाइनल हो गया है।दरअसल, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है। एयरपोर्ट का भी काम जल्द शुरू होगा। ऐसे में हर वर्ग के लोग इसके आसपास बसेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए यमुना प्राधिकरण ने किफायती आवासीय योजना निकालने की तैयारी है। इकोनॉमी फिजिबिलिटी देखने के लिए प्राधिकरण ने सलाहकार कंपनी का चयन करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सलाहकार कंपनी का चयन होने के बाद रिपोर्ट बनेगी। इसके बाद परियोजना के टेंडर निकाल दिए जाएंगे। डेढ़ साल में परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा।अप्रैल तक इस योजना को लांच करने की तैयारी है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने