बहराइच 07 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति ( 2019- 20) की प्रथम उप समिति के प्रथम अध्ययन दल के सभापति विधायक महाराजगंज ज्ञानेंद्र सिंह, सदस्य विधायक मैसेज सुरेश्वर सिंह, विधायक बाराबंकी साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक अमेठी राकेश प्रताप सिंह, विधायक शामली नाहिद हसन व समिति के अधिकारी संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन अरविंद पाठक ने विकास भवन सभागार में समाज कल्याण, नगर विकास, राजस्व, पंचायती राज, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्राम विकास, ग्रह, ऊर्जा तथा पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में जिला अधिकारी शंभू कुमार ने दल के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शासन की मनसा अनुरूप क्रियान्वित करने के साथ-साथ बैठक में प्राप्त हुए बहुमूल्य सुझावों का पालन भी कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला अधिकारी शंभू कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार ग्यनेंजय सिंह, अपर जिलाधिकारी जय चंद्र पांडे, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश मोहन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा,पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने