*प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन तटबंध, जेल व मंडी का किया निरीक्षण*


श्रावस्ती। जिले के प्रभारी मंत्री जश्न-ए-आजादी के महापर्व गणतंत्र दिवस पर भिनगा आए थे। जिन्होंने भिनगा में निर्माणाधीन गल्ला मंडी, जिला कारागार सहित जमुनहा के मधवापुर घाट पर बन रहे तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।
जमुनहा के मधवापुर घाट के निकट हो रहे तटबंध निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने कहा कि सरकार निर्माण कार्यों में पूरी पारदर्शिता चाहती है। तटबंध निर्माण में कहीं कोई कमी न रहे। क्योंकि यदि खामियां रहीं तो बरसात व बाढ़ के दौरान आसपास के ग्रामीणों व किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि जांच में किसी प्रकार की कोई कमी मिली तो न सिर्फ संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी बल्कि कार्यदायी संस्था को काली सूची में डाला जाएगा।


श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने