कोरोना काल के बाद देश में मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 सीरीज से क्रिकेट का आगाज होने वाला है। 10 जनवरी से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दो मैचों के लिए उत्तर क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने यूपी की टीम घोषित कर दी है। युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग को टीम की अगुवाई करेंगे जबकि सीनियर क्रिकेटर सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। भुवी चोट के चलते आईपीएल के शुरुआती चरण से ही बाहर हो गए थे।


उधर ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा को बड़ौदा की 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बड़ौदा क्रिकेट संघ ने अपनी वेबसाइट पर टीम की घोषणा की। इसके अलावा अनुभवी सलामी बल्लेबाज केदार देवधर और दाएं हाथ के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी भी टीम का हिस्सा हैं। शुरुआत में मुख्य कोच नियुक्त किए गए डेव वाटमोर के टीम से नहीं जुड़ पाने के बाद संघ ने प्रभाकर बेयरगोंड को मुख्य कोच नियुक्त किया। बड़ौदा को गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ एलीट ग्रुप सी में रखा गया है और टीम अपने मुकाबले घरेलू मैदान पर खेलेगी।

सचिन के बेटे अर्जुन को पहली बार मिली मुंबई की सीनियर टीम में जगह
वहीं, टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में शामिल किया गया। बता दें कि बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्जुन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए 22 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता सलिल अंकोला ने इसकी पुष्टि की। अर्जुन के अलावा तेज गेंदबाज कृतिक एच को भी टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि मुंबई टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। उत्तर प्रदेश की टीम इस प्रकार है: प्रियम गर्ग (कप्तान), करण शर्मा, सुरेश रैना, रिंकू सिंह, माधव कौशिक, समर्थ सिंह, शुभम चैबे, ध्रुव चंद जुरेल, आर्यन जुआल, भुवनेश्वर कुमार, अंकित राजपूत, मोहसिन खान, शिवम मावी, शिवा सिंह और शानू सैनी।

बड़ौदा की टीम इस प्रकार है: क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा, केदार देवधर, निनाद राठवा, स्मिट पटेल, विष्णु सोलंकी, अभिमन्यु राजपूत, ध्रुव पटेल, अतित सेठ, बाबासफी पठान, एल मेरीवाला, मोहित मोंगिया, भानु पनिया, कार्तिक ककादे, चिंतल गांधी, प्रदीप यादव, सोयेब सोपारिया, अंश पटेल, पार्थ कोहली, भार्गव भट्ट, प्रतीक घोडादरा और प्रत्यूष कुमार। मुख्य कोच: प्रभाकर बेयरगोंड।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने