औरैया में शिव मंदिर से चोरी हुई नंदी की मूर्ति झाँसी से हुई बरामद। 
औरैया // अयाना थाना के गाँव बरबटपुर स्थित पाँच सौ साल पुराने शिव मन्दिर से करीब छह क्विंटल का नंदी 30 दिसंबर को चोरी कर ले गए थे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने नंदी को झाँसी के एक बंद मकान से कई टुकड़ों में बरामद किया है चर्चा थी कि नंदी के अंदर खजाना है, इस कारण चोर ले गए थे पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही है दिसंबर में बरबटपुत की गढ़ी के निकट 500 साल पुराने शिव मन्दिर से छह क्विंटल का संगमरमर का नंदी चोरी हो गया था घटना के समय ग्रामीणों ने बताया था कि सालों पुराने इस नंदी की मूर्ति के अंदर का हिस्सा खोखला है और उसमें आभूषण भरे होने की भी संभावना है पुलिस ने यह मूर्ति झाँसी में एक बंद घर से कई टुकड़ों में बरामद की है पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। 

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने