सरकार द्वारा किसानो के किये जा रहे उत्पीड़न एवं नगर की समस्याओ को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन
एसडीएम को मांगो का सौंपा ज्ञापन
कालपी (जालौन)
किसानो द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन को सरकार की कथित साजिश के तहत खत्म कराये जाने के विरोध स्वरूप एवं कालपी की मुख्य बाजार की जर्ज़र पड़ी सडक को बनवाये जाने व कालपी ओवरब्रिज के सर्विस लेन का निर्माण कराये जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मुख्य बाजार से जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार को सौपा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र सिंह सेंगर एवं वार्ड सभासद अरविन्द यादव के नितृत्व मे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मुख्य बाजार से एक जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुये तहसील पहुंचे जहाँ जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन देकर मांग कि किसानो के ऊपर सडयंत्र रचकर सरकार उनके खिलाफ झूठे मुक़दमे लिखा कर उनका आंदोलन समाप्त कराना चाहती है जिसे समाजवादी पार्टी किसी भी हालत मे बर्दाश्त नहीं करेंगी ज्ञापन मे कालपी के मुख्य बाजार की सडक जिसकी हालत बहुत ही जर्ज़र है उसको अभिलम्ब बनाये जाने की एवं नेशनल हाईवे पर बनवाये गये ओवरब्रिज की सर्विस लेन को भी तुरंत बनवाये जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालो ने पुष्पेंद्र सिंह सेंगर, अरविन्द यादव सभासद, अमित तिवारी पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ, सिद्धार्थ यादव, शिवम् यादव तिरही, विकास ओमरे, ज्ञान सिंह, शिवेंद्र सिंह, आशीष यादव, जीतू सिंह, विकास यादव, सनी पाल, सोभित ठाकुर, शिवेंद्र चौहान, शेफ रज़ा, विशाल पाल, मुसर्रफ पठान, आयुष विशनोई, अमन विशनोई, ऋषभ चौरसिया, शिवम् यादव, समी तिवारी, धर्मेंद्र दोहरे, नितिन कुमार, वीरू चौधरी, सुमित सिसोधियाँ, शादाब, राहत सहित पचासो कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपाइयों द्वारा किये गये इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know