*प्रेस नोट*
*दिनांक 06.01.2021*
*सराहनीय कार्य जनपद बागपत*
-----------------------------------------------------------
*थाना बड़ौत पुलिस द्वारा बाद पुलिस मुठभेड़ एक शातिर चोर घायल/ गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये नगदी व जेवरात एक अवैध तमंचा मय कारतूस व एक मोटरसाईकिल बरामद*।
----------------------------------------------------
*अभियुक्त का नाम व पता*-
अहमद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम तिलपनी थाना सिघांवली अहीर ।
*बरामदगी का विवरण*-
1-एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस।
2-एक मोटरसाईकिल बजाज डिस्कवर बिना नम्बर
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*-
1-मु0अ0सं0 निल/13 धारा 41 द0प0स0 व 414 भादवि थाना सिघावली अहीर बागपत।
2-मु0अ0सं0 277/13 धारा 279/ 411 भादवि थाना बिनौली बागपत।
3-मु0अ0सं0 355/13 धारा 356 भादवि थाना सरधना मेरठ।
4-मु0अ0सं0 485/13 धारा 394/395/412 भादवि थाना सरधना मेरठ।
5- मु0अ0सं0 501/13 धारा 379 भादवि थाना सरधना मेरठ।
6.मु0अ0सं0 543/13 धारा 307 भादवि थाना सरधना मेरठ।
7.मु0अ0सं0 544/13 धारा 25 शस्त्र अधिनियम थाना सरधना मेरठ।
8-मु0अ0सं0 832/13 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 थाना सरधना मेरठ।
9-मु0अ0सं0 129/18 धारा 379 भादवि थाना बालैनी बागपत ।
10-मु0अ0सं0 131/18 धारा 379 भादवि थाना बालैनी बागपत
11-मु0अ0सं0 241/18 धारा 411 भादवि थाना सि0 अहीर बागपत
12-मु0अ0सं0 243/18 धारा 25 शस्त्र अधि0 थाना सि0 अहीर बागपत
13-मु0अ0सं0 355/19 धारा 379 भादवि थाना सि0 अहीर बागपत
14-मु0अ0सं0 359/19 धारा 392/411/506भादवि थाना सि0 अहीर बागपत।
15-मु0अ0सं0 361/19 धारा 380भादवि थाना सि0 अहीर बागपत।
16-मु0अ0सं0 821/19 धारा 392/506भादवि थाना बागपत जनपद बागपत।
17-मु0अ0सं0 179/19 धारा 392 भादवि थाना बालैनी बागपत।
18- मु0अ0सं0 91/20 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 थाना सि0 अहीर बागपत।
19-मु0अ0सं0 189/20 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सि0 अहीर बागपत।
20-मु0अ0सं0 866/20 धारा 457/380भादवि थाना बागपत जनपद बागपत।
21- मु0अ0सं0 929/20 धारा 380 भादवि थाना सि0 अहीर बागपत।
22-मु0अ0सं0 951/20 धारा 457/380भादवि थाना बागपत जनपद बागपत ।
23-मु0अ0सं0 12/21धारा 457/380भादवि थाना बागपत जनपद बागपत।
आज दिनांक 06.01.2021 को समय करीब 17:30 बजे थाना बडौत क्षेत्रान्तर्गत अलावलपुर नहर पटरी पर दौराने चैकिंग थाना बडौत पुलिस व बदमाशों के मध्य मुठभेड़ हुई। बाद मुठभेड़ अभियुक्त अहमद पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम तिलपनी थाना सिघांवली अहीर को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस एवं चोरी किये हुये नगदी व जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है आत्मराक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिग में शातिर अभियुक्त पैर मे गोली लगने से घायल हो गया है जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 05-01-2021 को कस्बा बागपत मे बन्द मकान का ताला तोडकर नगदी, जेवरात आदि की चोरी करने की घटना स्वीकार की है। चोरी की घटना से सम्बधित नगदी व जेवरात अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुये है।
---------------------------------------------------------------
*पुलिस मीडिया सैल*
*बागपत*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know