उतरौला(बलरामपुर)
पंचायत चुनावों के तिथियों के जल्दी घोषित होने के मद्देनजर संभावित प्रत्याशियों ने दौड़ भाग शुरू कर दी है। 
हांलाकि अभी परिसीमन व आरक्षण को लेकर ऊहापोह की स्थिति है लेकिन कहीं आरक्षण जारी होने के बाद उनका अभियान कम न पड़ जाए इसके चलते पूरी ताकत से प्रत्याशी जनसंपर्क करने व मतदाताओं के अधूरे काम पूरा कराने के लिए तहसील, ब्लाक में समय खर्च कर रहे हैं।प्रधानी चुनाव में भाग्य आजमाने वाले उम्मीदवार मतदाता सूची में अपने समर्थकों के नाम बढ़वाने तथा विपक्षियों के समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट की सूची से कम करने के लिए तहसील मुख्यालय पर जद्दोजहद में डटे हुए हैं। उतरौला विकास खंड में 65 ग्रामसभाएं हैं। ग्राम सभाओं में संभावित प्रत्याशी आरक्षण की प्रतीक्षा किए बिना मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने की कवायदें कर रहे हैं। संभावित जिला पंचायत प्रत्याशियों ने नववर्ष, मकर संक्रांति व गणतंत्र दिवस की बधाइयों वाले पोस्टर होर्डिंग्स अभी से जगह-जगह लगवा दिए हैं। 
क्योंकि चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद इन्हें हटाने का अभियान भी चलेगा। संभावित उम्मीदवार ग्रामीण इलाकों में चाय की दूकानों पर चुनावी मुबाहिसों में जुटे हैं।
असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने