डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने शुक्रवार को होलागढ़ ब्लॉक के अकौढ़ी गांव में पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया था। यहां पर घटिया क्वालिटी के ईंट, बालू आदि के इस्तेमाल की शिकायत थी। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन भवन के करीब खड़े सचिव ने जब डीपीआरओ के वाहन को आते देखा तो मौके से फरार हो गया। प्रधान व सचिव के खिलाफ दर्ज कराया जाएगा मुकदमा।
जमींदोज कराए गए भवन
दोनों ही निर्माण गिरवा दिए गए हैं। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के अनुरूप जो गाइड लाइन दी गई है, उसके अनुसार काम नहीं किया गया था। निर्माण के बाद यह भवन कभी भी ढह सकते थे। ऐसे में जान माल का बहुत बड़ा खतरा हो सकता था। जनहित को ध्यान में रखते हुए निर्माण ढहाने का आदेश दिया गया और इसे गिरा भी दिया गया।
कराई जाएगी रिकवरी
सरकारी धन के दुरुपयोग पर जिम्मेदार लोगों से रिकवरी कराने का प्रयास चल रहा है। इसके लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा जिससे भविष्य में ऐसा करने वालों को सबक मिल सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know