हरहुआ स्थित एक लान में मंगलवार को भीम आर्मी की बैठक के दौरान मारपीट हो गई। इसमें फूलपुर के दवेथुआ निवासी अवनीश अवस्थी घायल हो गया। अवनीश ने आजमगढ़ निवासी पीके सागर, हुकुलगंज के धीरज कुमार, जौनपुर के एके गौतम तथा जयचंद के खिलाफ बड़ागांव थाने में मारपीट, धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि किसी मुद्दे को लेकर बहस के दौरान चारों ने उसे पीटकर घायल कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know