*आनन फानन में उच्चाधिकारियों के आदेश में हुए पोस्टमार्टम से उठे कई की सवाल।*

*विधायक के करीबियो व डाक्टर के बयान मे काफी अंतर।*
*जबकि विधायक के करीबी का कहना है कि मृतक हल्कोहल लिया था वही पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक का कहना है कि हल्कोहल की नही हुई पुष्टी।*

अयोध्या 16 जनवरी। मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ के आवास पर काम करने वाले कर्मचारी की तपता तापने से जलने के कारण मौत हो गयी। विधायक आवास पर मौत का हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण रात के 11बजे  ही पोस्टमार्टम हुआ तथा सुबह अंतिम संस्कार किया गया। सीओं सिटी पलाश बंसल ने बताया कि रात में कुहरा व ठंड होने की वजह से विधायक आवास के पीछे चार पांच लोग आग ताप रहे थे। चारपाई से पैर फिसलने के कारण उनके यहां काम करने वाला कर्मचारी आग में गिर गया। जिससे वह 70 से 80 प्रतिशत जल गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।एसएचओ कैंट ने बताया कि मृतक का नाम जगदम्बा उम्र 42 वर्ष पुत्र राजबली था। वह बढ़ई का पुरवा थाना कैंट का रहने वाला था। जिसकी रात में जलने से मौत की सूचना मिली थी। सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के विषय में उन्हें जानकारी नहीं है। किस डाक्टर ने पोस्टमार्टम किया उसकी भी जानकारी नहीं है। रात में पोस्टमार्टम के लिए उन्होने अपने आदेश मे मेडिकल आफिसर आन ड्यूटी को पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया था।--------अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने