मिर्जापुर। किसान कल्याण मिशन योजनांतर्गत सिटी ब्लाक में बुधवार को एक दिवसीय किसान मेला व गोष्ठी का आयोजन हुआ। मेले में विकास खंड क्षेत्र से आए किसानों को कृषि विभाग के साथ ही पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित अन्य विभागों ने स्टाल के माध्यम से जानकारी दी। मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल व नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने संयुक्त रूप से मां विंध्यवासिनी के चित्र के आगे दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
किसान मेले में मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने सरकार की ओर से किसानों के हित में उठाए गए विभन्नि योजनाओं की जानकारी दी। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने किसानों से जैविक खाद के प्रयोग की अपील की। उन्होंने हल्दी की खेती करने पर विशेष जोर दिया। प्रभारी जिलाधिकारी एवं सीडीओ अविनाश सिंह ने मुख्य अतिथि समेत आए किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने किसानों को अनाज के साथ ही पपीता व केले की खेती करने का सुझाव दिया। प्रभारी जिलाधिकारी ने पपीता खेती के साथ ही केला हब तक के सफर पर प्रकाश डाला। कहा कि अब मिर्जापुर में पैदा हुआ केला पूरे प्रदेश में बेचा जाएगा। गोष्ठी को संयुक्त कृषि निदेशक, विंध्याचल मंडल अरविंद्र कुमार सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डॉ. श्रीराम सिंह ने जैविक खेती पर विस्तार से चर्चा की। खंड विकास अधिकारी सिटी श्वेतांक सिंह ने आगत्य मुख्य अतिथि समेत प्रभारी जिलाधिकारी व किसानों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, केके पांडेय, रमाकांत मिश्र, रमाशंकर यादव, समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डीसी स्वच्छता वीके श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने