बहराइच 16 जनवरी। गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा कंबल वितरण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी शंभू कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी राजदेव सिंह ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार हिंदू युवा वाहिनी पूरे जिले में कंबल वितरण स्वच्छता जागरूकता एवं समरसता भोज के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ऐसे पुण्य कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शीत युद्ध के लिए तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें गरीब असहाय को ठंड से बचाव के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि अलाव व  रेन बसेरा की जगह जगह पर व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया। इसी क्रम में उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की माताओं बहनों को जीवन के तीन मूल मंत्रों की प्रेरणा दी। एसपी ने अपने संबोधन में हिंदू युवा वाहिनी के कार्य को यज्ञ रूपी कार्यकाल एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक कर लोगों से अपील की की दान करने से बड़ा पुण्य और कोई नहीं है। यह हमारे जीवन में एक नई सोच पैदा करता है। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष ने डीएम व एसपी को धन्यवाद देते हुए कहा कि "दीन सबन को लखत है"दी नहीं लगे ना कोई।"जो रहीम दिनही लखै, दीनबंधु सम होई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष सिंह जी ने की। कार्यक्रम में दीपक सत्य, राकेश अग्रवाल जी पवन अग्रवाल एवं जिले के पदाधिकारी शाहिद तमाम ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

बहराइच से ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने