मिशन काया कल्प व प्रेरक ब्लॉक बनाने का लें संकल्प-  डायट प्राचार्य 

 फखरपुर बहराइच बीआरसी केंद्र गजाधरपुर में उत्तर प्रदेश सरकार एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन प्रेरणा के तहत गजाधरपुर में संकुल स्तरीय बैठक में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा ने विद्यालयों में ड्रेस वितरण पुस्तक वितरण खाद्यान्न वितरण कन्वर्जन ट्रांसफर पर विद्यालय वार समीक्षा किया। डायट प्राचार्य उदय राज ने  विद्यालय में वॉल पेंटिंग व शौचालय की साफ-सफाई इसके अलावा रसोई घर व रसोई घर में कर्तव्य बोर्ड समय श्रेणी होना चाहिए ये सभी आदर्श विद्यालय के गुण होने चाहिए साथ ही सभी शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मिशन प्रेरणा की समीक्षा करते हुए काया कल्प के बारे में विस्तार से बताया शिक्षक डायरी प्रैरणा सूची के बारे में विस्तार से बताया। 
शिक्षक संकुल साकेत भूषण तिवारी ने प्रेरणा लक्ष्य की विस्तार से जानकारी दिया। 
शिक्षक सुरेंद्र गौड ने बच्चों को कैसे पढ़ाये लिखना गाना बोलना उसको समझाना उनको ध्यान देना खिलौने के जैसे होते हैं उन्हें हम खेल-खेल में पढ़ना लिखना  सिखाते हैं।जिलेदार वर्मा, राजकिशोर सिंह,राम प्रसाद वर्मा अशोक पांडे मधुलिका चौधरी अवधेश झा, बिलाल अंसारी, कलीम ने नेशनल स्कॉलरशिप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । आधारशिला ध्यानाकर्षण के बारे में चर्चा किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यालयों मे वाल पेंटिंग और भवन रंगाई पुताई मानक के अनुसार कराने का निर्देश दिया।विद्यालय विकास योजना को पूरा कर जमा करने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया । अंत में खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को प्रेरक स्कूल बनाने का संकल्प दिलाया। इस बैठक में निर्भय राज सिंह, तनवीर आलम,सुखद राज सिंह,इरसाद अहमद, अमित आर्य, फुरकान कलीम सिद्दीकी, नसीब आलम,शमीम सिद्दीकी,उपेंद्र उपाध्याय विभा देवी,चंचरीक पांडे, देवेंद्र नाथ शुक्ला ,नकुल कुमार, रजत,राहुल सिंह , सलाहुद्दीन अंसारी, आशीष कुमार मौर्या संतोष कुमार सिंह ,साकेत उपाध्याय,  सहित अनेक अध्यापक उपस्थित रहे।
कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने