हाईवे पर खड़े ट्रक व अवैध कट लोगों के लिए बन रहे जानलेवा।
औरैया // राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ढाबे और सुविधानुसार बनाए गए कट हादसों का कारण बन रहे हैं हाईवे पर खुले ढाबों के किनारे खड़े ट्रकों में वाहन टकराते हैं और हर साल बड़ी संख्या में लोगों की जान चली जाती है। अवैध कटों से निकल रहे लोग भी वाहनों की चपेट में आ जाते हैं और हादसे का शिकार होते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि सड़क पर चलते समय खुद भी सुरक्षित चलें और साथ वाले वाहनों को भी देखें। सावधानी से ही अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं जल्दबाजी के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। शहर से गुजरे हाईवे पर जरा सी लापरवाही लोगों की जान के दुश्मन बनी हुई है। हाईवे पर खड़े ट्रक व अवैध कटो से बाइक चालक व साइकिल सवार जल्दबाजी के चक्कर में गुजरते हैं और हादसे का शिकार बन जाते हैं वहीं एनएचआइ की ओर से इन अवैध कटों को बंद न कराए जाने से हादसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। पुलिस विभाग की ओर से संबंधित विभागों को पत्र लिखे जाते हैं। इसमें सड़कों के गड्ढे भरने, सड़कों पर असुरक्षित मोड़ को खत्म करना, सड़कों पर आवश्यक दिशा-निर्देश, संकेतक लगवाना शामिल हैं। ये इंतजाम पर्याप्त साबित नहीं होते। यातायात पुलिस की ओर से पांच ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। सर्वाधिक हादसे इन्हीं जगहों पर या इनके आसपास होते हैं। इस साल सबसे बड़ा हादसा हाईवे रोड मिहौली गांव के पास हुआ था। यहां पर डंपर और ट्रक की भिडंत में 24 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि 31 घायल हुए थे। नेशनल हाईवे की बात करें तो खराब इंजीनियरिग के कारण लगातार हादसे होते हैं लगातार हो रहे हादसों के कारण अधिकारियों ने इसके लिए संबंधित विभाग से पत्र व्यवहार भी किया, इसके बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाता है।
जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
औरैया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know