प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा प्रस्तावित
जनपद भ्रमण कार्यक्रम के 
अनुसार 12 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह 11बजे कैसरगंज बाजार में भाजपा कार्यालय
पर नगर पंचायत कैसरगंज में
समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह
में सम्मिलित होकर अपरान्ह
01-00 बजे निरीक्षण भवन
लो0नि0वि0 बहराइच पहुंचकर अपरान्ह 02-00 बजे स्टेडियम में आयोजित
जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।  इसके उपरांत मा0 मंत्री श्री वर्मा अपरान्ह 03-10 बजे लो0नि0वि0 बहराइच पहुंचकर सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण 
अवस्थान एवं रात्रि विश्राम
करेंगे।
    मा0 मंत्री श्री वर्मा 13 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह
11-30बजे विकास खण्ड
पखरपुर परिसर तथा अपरान्ह 01-00 बजे विकास
खण्ड जरवल परिसर में आयोजित किसान मेला/प्रदर्शनी एवं गोष्ठी में मुख्य
अतिथि के रूप में भाग लेकर
अपरान्ह 02-10 बजे निरीक्षण भवन लो0नि0वि0 बहराइच पहुंचकर सुविधानुसार स्थानीय भ्रमण अवस्थान एवं रात्रि विश्राम करेंगे।  मा0 मंत्री श्री वर्मा 
14 जनवरी 2021 को पूर्वान्ह 11-00 बजे लखनऊ
के लिए प्रस्थान करेंगे।  यह
जानकारी प्रभारी अधिकारी
वी0आई0पी0/नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह
ने दी है।


कैसरगंज से रूपनारायण यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने