गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया तक चलने वाली पहली ट्रेन 09130 काशी-केवड़िया महामना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंट स्टेशन से वर्चुअली हरी झंडी  रवाना किया। वाराणसी से केवड़िया तक चलने वाली यह साप्ताहिक ट्रेन शुभारंभ वाले दिन ही यात्रियों से फुल होकर चली। टूएस, स्लीपर और वातानुकूलित कोच में सीटें फुल रहीं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ देश के अलग-अलग कोने से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई हो। केवड़िया जगह भी तो ऐसी है, इसकी पहचान देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरदार पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा से है।  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने