*बालिका दिवस के उपलक्ष में भाजपा नेत्री अमिता बागरी के द्वारा बच्चियों के बीच पहुंचकर वितरण की बिस्कुट*
24 जनवरी यह दिन लड़कियों को समर्पित है। आज छिगम्मा भटवा मोहल्ला में पहुंचकर बच्चों को बिस्कुट वितरण की जैसे ही बच्चियों के बीच भाजपा नेत्री अमिता बागरी पहुंची तो बच्चों में हर्षोल्लास देखने को मिला, देश में 24 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस के तौर पर मनाया जाता है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2008 में इसकी शुरुआत की थी। इसके उद्देश्य की बात करें तो कुल मिलाकर यह लड़कियों को समान अधिकार देने से संबंधित है। लड़कियों को जिन असमानता का सामना करना पड़ता है, उनको दुनिया के सामने लाना और लोगों के बीच बराबरी का अहसास पैदा करना, लड़कियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समेत कई अहम विषयों पर जागरूकता पैदा करना है। लेकिन भेदभव बहुत बड़ी समस्या है। लड़कियों को शिक्षा, कानूनी अधिकार और सम्मान जैसे मामले में असमानता का शिकार होना पड़ता है। देश भर में इस मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है
हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know