अम्बेडकर नगर ।
नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर जिले मे (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार)के तत्वाधान में आज दिनांक 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा, एडिशनल एसपी अवनीश मिश्र,सोनालिका एजेंसी प्रबंधक हरिश्चंद्र यादव एवं संरक्षक अयोध्या प्रसाद,एवं अन्य अधिकारियों सहित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिंकी जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, रचना प्रजापति आदि तथा युवा मंडल सदस्य मौजूद रहे ।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मतदाताओं को मतदान अधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई एवं अपने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया ।साथ ही उन्होंने बताया कि मतदाता दिवस की परंपरा मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार के प्रति सजग होने के लिए प्रेरित करता है । उन्होंने 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवाओं को अपना निर्वाचन कार्ड प्राप्त करने को कहा तथा भविष्य में होने वाले किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया में अपना पूर्णसहयोग प्रदान करके इस लोक पर्व को सफल बनाने का आग्रह किया ।जिला युवा अधिकारी मीनू वोहरा ने नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों एवं युवा मंडल सदस्यों के माध्यम से निर्वाचन कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जानकारी लेने का युवा वर्ग को आग्रह किया ,उन्होंने बताया 5 वर्षों में एक बार चुनाव कराना लोकतंत्र की पहली और आवश्यक शर्त है ।चुनाव में प्रत्येक बालिग अपनी इच्छा अनुसार अपने मत का प्रयोग करके इच्छित व्यक्ति को जीता और अनिच्छित व्यक्ति को पराजित करके सत्ता से हटा सकता है ।
अंततः "मेरा वोट मेरा अधिकार" के आह्वान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know