💥पत्रकार पर हुए हमले के खिलाफ एक जुट हुए मझगवां के पत्रकार, घटना की निंदा करते हुए मझगवां एसडीएम और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।



स्टेट हेड मध्य प्रदेश

बीते दिवस बुधवार को मझगवां जनपद कार्यालय में राज एक्सप्रेस अखबार के संवाददाता आलोक गर्ग पर दिवाकर शुक्ला नामक व्यक्ति के द्वारा किए गए प्राण घातक हमले की घटना से व्यथित होकर आज मझगवां के  पत्रकारों के एक समूह के द्वारा एक सामूहिक आवेदन मझगवां जनपद के एसडीएम और थाना प्रभारी को दिया गया, अधिकारियो को सौंपे गए इस ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि यह  घटना सभी की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं, सोचने योग्य हैं की जब एक शासकीय कार्यालय में एक पत्रकार पर इतनी बर्बरता बरती जा सकती हैं तो आमजन से कैसा सलूक किया जाता होगा ?

गौरतलब हैं की दिवाकर शुक्ला जनपद मझगवां का कोई कर्मचारी नहीं हैं फिर भी शासकीय कार्यालय में इसका दखल व कार्य समझ से परे हैं, उक्त ज्ञापन में सभी ने उक्त दोषी की गिरफ़्तारी के साथ यदि यह कर्मचारी हैं तो इसकी कार्यशैली के चलते बर्खास्तगी की मांग की हैं !

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने