परिषदीय विद्यालय में अब संक्रमण खत्म होने के बाद आफलाइन पढ़ाई की तैयारी। 
औरैया // कोरोना काल में पढ़ाई का तरीका ही बदल गया। परिषदीय विद्यालय के बच्चों के अलावा उच्च शिक्षण संस्था के विद्यार्थी भी मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई करते नजर आ रहे। सब कुछ ठीक रहा तो चंद दिनों में ही जिले के परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का आगमन होगा। क्लास रूम उनसे पहले की तरह गुलजार हो जाएंगे। इसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है यह शासन व प्रशासन की गंभीरता ही है जिसकी वजह से कोरोना काल में भी छात्रों का सत्र प्रभावित नहीं हुआ है। इसको लेकर सभी विद्यालयों और शिक्षकों के नंबर वाट्सएप ग्रुप में जोड़कर सूचना पहुंचती रही बहुत लोग तकनीक मामले में निपुण तो नहीं हैं, पर कोरोना काल ने उन्हें काफी कुछ सिखा दिया विपरित परिस्थितियों में भी विद्यार्थी तकनीक माध्यम से पढ़ाई में जुटे रहे। शासन द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई की मॉनीटरिग की जा रही है। सरकार द्वारा छात्रों के लिए 'स्वयंप्रभा चैनल' पर भी प्रसारण किया जा रहे हैं। विद्यार्थी इसका लाभ भी उठा रहे हैं। इस समय परिषदीय विद्यालयों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन के साथ आफलाइन पढ़ाई जारी है। अब फिर से परिषदीय विद्यालयों को खोलने की तैयारी है। इसको लेकर विभाग को सरकार के आदेश का इंतजार है। उम्मीद है कोरोना संक ट थम गया तो जल्द ही विद्यालय खुल जाएंगे। एक बार फिर से नौनिहाल विद्यालय पहुचेंगे। सभी विद्यालयों में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन किया जाएगा।जब तक विद्यालय नहीं खुल रहे है तब तक ऑनलाइन पढ़ाई जारी है जिसको लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित है जिसके द्वारा मॉनिटरिग की जा रही है।

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने