डिप्टी सीएम बोले-लाल किला पर जो भी हुआ वह निंदनीय है
उप मुख्यमंत्री ने प्रयाग प्रवास के दौरान भी कहा कि किसान कभी भी विध्वंस नहीं करता। वह तो सृजक है। पालक है। कठिनाई सहकर भी राष्ट्र के साथ खड़ा रहता है। लाल किला पर जो भी हुआ वह निंदनीय है। उसका किसान से कुछ भी लेना देना नहीं है। वास्तव में आंदोलन किसान नहीं कर रहे। उनकी आड़ में समाज विरोधी एकत्र हुए हैं और वह समाज में अशांति लाना चाहते हैं।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक अन्य ट्वीट भी किया है। इसमें लिखा है कि उन्नत एवं नवीन तकनीक के माध्यम से संपूर्ण प्रदेश में बेहतर सड़क यातायात सुनिश्चित करने का प्रयास है। जनपद रायबरेली, लखनऊ, प्रयागराज मार्ग एनएच-30 से बहराइच-बांदा मार्ग को जोडऩे वाले मार्ग पर चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 54 लाख रुपये की धनराशि निर्गत की।
प्रयागराज प्रवास के दौरान कहा कि वर्तमान में प्रदेश सरकार का जोर है कि सभी जगहों की कनेक्टीविटी बढ़ाई जाए। चाहे वह सड़क मार्ग हो या फिर वायु अथवा जलमार्ग। इस दिशा में सभी विभागों की ओर से कार्य किया जा रहा है। कनेक्टिविटी बढऩे से लोगों को सहूलियत होगी साथ ही उनकी आय में भी इजाफा होगा। बेहतर रोजगार और टूरिज्म की ओर हम अग्रसर होंगे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know