NCR News:दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों व अधिकारियों की ट्रेनिंग और भी हाईटेक तरीके से होगी। डीएमआरसी की ओर से नायाब डिजाइन मॉडल वाला ट्रेनिंग सेंटर तैयार किया गया है। शुक्रवार को डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह ने इसका उद्घाटन किया गया। डीएमआरसी ने दावा किया है कि इस ट्रेनिंग सेंटर में स्टेट ऑफ आर्ट तकनीक से सुसज्जित मॉडल हैं।जिससे कि कर्मचारियों की ट्रेनिंग और आसान और बेहतर होगी। इस नई बिल्डिंग में ट्रेन ड्राइविंग, रोलिंग स्टॉक मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल और सिग्नलिंग सिस्टम क के मॉडल रखे गए हैं, जिससे कर्मचारियों को डीएमआरसी की वर्किंग के बारे में समझाना और भी आसान हो जाएगा।इसके साथ ही कंप्यूटर बेस्ड ट्रेनिंग लैब भी बनाई गई है। अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में अपग्रेड करते हुए नई बिल्डिंग में आधुनिक टेलीप्रेसें रूम, सिविल इंजीनियरिंग डेमो रूम, कंट्रोल रूम का मॉडल, लाइब्रेरी, एंटरटेन्मेंट रूम और मेडिटेशन रूम की व्यवस्था भी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know