*बहराइच पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव पहुंचे बहराइच जिनका स्वागत करने जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुंचे शहर के गोलेवा घाट पर कार्यकर्ताओं को देख अखिलेश यादव ने गाड़ी रुकवाई और मेराजुल जो की बुज़ुर्ग थे उनसे उतरकर की मुलाक़ात अब्दुल हमीद शाह को बताया हमारे प्रिय मित्र है सरदार जितेंदर सिंह खर्मांदा निराश हो गए कि भीड़ के कारण वह पीछे थे जब काफला चलने लगा तो अखिलेश यादव ने गाड़ी के अंदर से इशारा दिया उनको अपनी वापस बुलाया और गाड़ी रुकवाकर उनसे मुलाकात की इस मौके पर हीरो मेकरानी, शामित शाह, सलीम, दीपक यादव,कारी इसराइल,रफी अहमद, देवी दयाल यादव प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।
बहराईच ब्यूरो हेड रामकुमार यादव की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know