उतरौला (बलरामपुर) सरकार भले ही छुट्टा जानवरों को गांव में गौशाला बनाकर उनमें रखने के निर्देश दिए हो, लेकिन अब भी पशुओं के आतंक से किसानों की नींद हराम हो गई है। मौका मिलते ही आवारा पशुओं का झुंड किसानों के खेतों में घुसकर फसल चट कर जाते हैं। इसी के चलते किसानों को भारी नुक़सान उठाना पड़ रहा है, और फसल को बचाने के लिए दिन रात खेतों में रखवाली कर रहे हैं।
उतरौला तहसील क्षेत्र में इन दिनों छुट्टा पशु किसानों के लिए सिर दर्द बन गये हैं।गाय बैल सहित नील गाय लहलहाती फसलों को क्षति पहुंचा रहे हैं। किसानों ने इन पशुओं से निजात पाने के लिए खेतों में पुतला बनाकर लगा दिए हैं लेकिन फिर भी कोई राहत नहीं मिल पा रहा है। कड़ाके की ठंड में किसान पूरी रात जागकर अपने खेतों में उगी फसलों की रखवाली कर रहे हैं। इसके बावजूद मौका पाकर पशु किसानों के फसल को नष्ट कर जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के आदेश के बाद भी जिम्मेदार थोड़ा सा भी सक्रियता नहीं दिखाते हैं अगर जिम्मेदार सक्रियता दिखाए तो हम किसानों को रात में फसल की रखवाली से छुटकारा मिल सकता है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know