बलरामपुर /वनवासी कल्याण आश्रम- रमना पार्क बलरामपुर में "सेवा_समर्पण_संस्थान" द्वारा  खिचड़ी_सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 
कार्यक्रम क़े आयोजन पर बोलते हुये समाजसेवी तुलसीश दुबे ने बताया ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता और भाईचारा बढ़ता हैै । सभी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को ऐसे सामाजिक कार्यक्रम अवश्य आयोजित करने चाहिए । होली मिलन , खिचड़ी भोज जैसे कार्यक्रम समाज मे एक अच्छा सन्देश देने क़े लिए किए जाते हैं । 
  मुख्य अतिथि बाबू राजेंद्र सिंह मुख्य विजयी पक्षकार श्रीराम जन्मभूमि मंदिर वाद, क्रांतिकारी_विचारमंच अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह , संरक्षक हरिवंश सिंह , संयोजक इन्दु भूषण जयसवाल,  राम कृपाल शुक्ला  प्राचार्य दीनदयाल शोध संस्थान इमिलिया कोडर, सेवा समर्पण संस्थान के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल , #संगठन_मंत्री जगराम , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के जिला_प्रचारक अनिल  , जिला_कार्यवाह किरीट मणि , संपादक  कमलेश त्रिपाठी, अध्यक्ष_ब्रह्मोत्कर्ष_समिति  रघुनाथ शुक्ल, 
मंगल बाबू, पूर्व प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर  सुन्दर लाल मिश्र, भाजपा नगर_अध्यक्ष  कृष्ण गोपाल गुप्ता, डॉ राजीव रंजन श्रीवास्तव, डॉ सतीश सिंह, श्री गोविन्द सिंह जी, श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रिय अनुजगण अम्बरीष शुक्ला, राजकुमार जी, निशांत चौहान, भानु प्रकाश तिवारी, रजत प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक कसेरा भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती आद्या सिंह, ललिता दीदी, सुनीता  व सहयोगी मातृ शक्ति सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने