आज दिनाँक 24.1.2021 को
विधानसभा महसी महराजगंज
में आयोजित समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का कार्यक्रम
जिसके मुख्यअतिथि जिला अध्यक्ष रईस अहमद रहमानी रहे
कार्यक्रम आयोजक महसी सपा प्रभारी हर्षित त्रिपाठी रहे
हर्षित त्रिपाठी ने विधानसभा कि जमीन पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष रईस रहमानी के विधानसभा महसी की सरजमी पर पहुंचते ही उनका स्वागत किया
कार्यक्रम महसी महाराजगंज आजाद भाई के स्कूल में आयोजित हुआ
इस अवसर पर मो.आजाद को
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का उपाध्यक्ष एवं मोहम्मद जावेद निवासी महसी को विधानसभा उपाध्यक्ष रईस रेहमानी जिला अध्यक्ष जी ने बनाया
तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई
मंच का संचालन अल्पसंख्यक सभा के नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद सैफ ने किया
जिला अध्यक्ष रईस रहमनी ने कहा की
1990 की बात है. बिहार में खगड़िया जिले में पड़ने वाले अलौली में लालू प्रसाद यादव का एक कार्यक्रम था. इस दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जिक्र किया. लालू यादव का कहना था, ‘जब कर्पूरी जी आरक्षण की बात करते थे, तो लोग उन्हें मां-बहन-बेटी की गाली देते थे. और, जब मैं रेजरबेसन (रिजर्वेशन) की बात करता हूं, तो लोग गाली देने के पहले अगल-बगल देख लेते हैं कि कहीं कोई पिछड़ा-दलित-आदिवासी सुन तो नहीं रहा है.’ लालू प्रसाद यादव ने आगे इसका श्रेय उस ताकत को दिया जो कर्पूरी ठाकुर ने हाशिये पर रह रहे समुदायों को दी थी.
और इस समय जो देश के हालात हैं भारतीय जनता पार्टी ने देश को बर्बाद कर दिया हमें एकजुट होकर किसान गरीब मजदूरों के खिलाफ वाली सरकार को जड़ से हटाना होगा
विधानसभा महसी सपा प्रभारी हर्षित त्रिपाठी ने कहा कि
हम विधानसभा की
सरजमी पर आदरणीय अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष तथा उनकी पूरी टीम का
दिल की गहराइयों से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है
और उन्हें यकीन दिलाते हैं कि
ब्राह्मण और मुस्लिम मिलकर
भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे
वरिष्ठ सपा नेता हरिओम मिश्रा ने कहा कि देश के हालातों पर बहुत ही दुखी है और चित्रकार में गरीब परेशान है महंगाई चरम सीमा पर है और यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है अब वक्त आ गया है कि इस सरकार को हम सभी लोग मिलकर उत्तर प्रदेश और देश से हटाने का काम करेंगे
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष मोहम्मद आजाद ने कहा कि इस सरकार में हम और हमारे लोग किए जा रहे हैं
सरकार में सभी लोग है
इस मौके पर नवनिर्वाचित विधानसभा उपाध्यक्ष वैसे निवासी मोहम्मद जावेद ने भी संबोधित किया
ताहिर प्रधान जी ने कहा की देशभर में किसान आंदोलन चल रहा है सरकार बराबर की किसानों पर अत्याचार कर रही है लेकिन किसानों ने आज भी आंदोलन जारी कर रखा है हम उन्हें बहुत-बहुत बधाई देते हैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा काला कानून जो किसान के लिए आया है
इस मौके पर सपा के वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ता भाई महबूब अली,ज़ामाल खान, मोहम्मद शोएब, इकराम, सलीम भाई, अल्लू रहमान, बबलू भाई, शहजादे भाई, समीर भाई,आबाद भाई,मुन्ना भाई,मेराज अहमद,
अफरोज सलमानी,मुखत्तअहमद,
तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट रामकुमार यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know