उतरौला (बलरामपुर)थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने गैगेंस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्रभारी निरीक्षक वकील पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 610/20धारा गैगेंस्टर एक्ट के अभियुक्त पुरैना वाजिद सौतन डीह निवासी अफसर उर्फ भुर्रे पुत्र चहेटे,नीब्बर उर्फ नसीर अहमद पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफ्फार,चिन्नू उर्फ़ रईश अहमद पुत्र अब्दुल गफ्फार,बाड़ू उर्फ सईद अहमद पुत्र स्व0अब्दुल गफ्फार व चमरुपुर निवासी शाह उर्फ शाह मोहम्मद पुत्र बब्बन को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया। वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने गई टीम में इंस्पेक्टर मोहम्मद यासीन खां,उप निरीक्षक राम नारायण, विंदेश्वरी प्रसाद,गुरुसेन सिंह,शमशाद अली,हेड कांस्टेबल राकेश यादव, कांस्टेबल विनीत कुमार,प्रदीप कुमार,व अमित पाल मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know