किसानों का दल उड़ीसा से सोमवार की रात वाराणसी के रोहनिया पहुंचा. जिसके बाद प्रशासन ने बॉर्डर सील कर दिए. किसानों के दल को सोमवार की रात संगम होटल और अखरी के पास चुनार रोड पर अस्थायी जगह रुकना था. किसानों के विश्राम और भोजन का इंतजाम वहीं किया गया था. किसानों के आने से पहले ही एलआईयू और रोहनिया पुलिस इलाके में काफी सक्रिय हो गई थी. किसानों का दल उड़ीसा से दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहा था.
किसान नेताओं ने बताया कि उन्हें यूपी-बिहार की सीमा के बजाय बनारस की उस जगह पर सील कर दिया गया जहां उन्हें रात को विश्राम के लिए रुकना था. रात में वहां कहां भटकेंगे यह सोचकर वह मोहनिया लौट आए लेकिन उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि किसानों के दल को बॉर्डर पर ही रोका गया है. वह अभी मोहनिया में ही रुके हुए हैं लगभग 11:30 बजे वहां से चलने की सूचना थी और राजातालाब तहसील में उनके स्वागत की भी तैयारी है लेकिन अभी वह मोहनिया से चले नहीं है.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know