बलरामपुर, नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिका  दुकान बकायेदारों और EO नoपाo वा अध्यक्ष प्रतिनिध के बीच हुई बैठक,रोडवेज के सामने की दुकानों पर कार्यवाही के बाद बुलाई गई बैठक, 

बलरामपुर,आज दिनांक 23जनवरी को नगर पालिका सभागार में नगर पालिका दुकान केबकायेदारों वा जिनकी दुकाने सील कर दी गई हैं उनके बीच बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे दुकान बकाये वसूली और मरम्मत की चर्चा की गई,चर्चा बेहद सकरात्मक रहा, बकायेदारों से एक सहमति पत्र भरवाया गया हैं जिसमे बकाये का भुगतान 25 मार्च तक का समय सहमती से तय पाया गया,चर्चा में दुकान मरम्मत की बात भी रखी  गई,किरायेदारों ने मरम्मत कर चुके पैसे का भुगतान की बात कहीं जिसपर अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने एक दो हफ्ते में इस पर कार्यवाही की बात कही हैं,बैठक में सिविल लाइन सभासद  राघवेंद्र कांत सिंह (मंटू) वा पहलवारा सभासद विनोद गिरी भी रहे मौजूद। रघुवेन्द्र कांत सिंह तथा विनोद गिरी ने दुकान किरायेदारों के पक्ष में नo पाo  EO वा अध्यक्ष प्रतिनिधि के समक्ष काफी मजबूती के साथ बात रखी,सभासद विनोद गिरी ने किरायेदारों के परेशानी को बहुत अच्छे से उठाई जिससे उनके परेशानियों को समझा जा सके,इसी बैठक में विवादित दुकान 4 वा 5 नo के निपटारे के लिये 4 नंबर के कब्जेदार भी अपनी बात रखने के लिये पहुंचे पर समय कम होने की वज़ह से इसपर चर्चा नहीं हो सका। 
कुछ बातें जो समझ के परे रहा जैसे नगर पालिका की सभी दुकानों के बकायेदारों पर कार्यवही क्यों नहीं की गई,भगवतीगंज के बकायेदारों को इस बैठक में क्यों नहीं शामिल किया गया, जिससे सभी का एक साथ समाधान किया जा सके,ऐसा लगता हैं जल्द बाजी में ये बैठक की गई हैं। 
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने