गिरजा शंकर गुप्ता 
अंबेडकरनगर 30 जनवरी 2021। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन में अब तक किए गए कार्यों की गहनता से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिन विभागों द्वारा कार्यों के संपादन में कमी पाई गई। उन विभागाध्यक्षो को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों को समय से निस्तारित करें।निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा में श्रम परिवर्तन अधिकारी तथा अभिहित अधिकारी खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग का फीडबैक रिपोर्ट ठीक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने फिड बैक रिपोर्ट ठीक करने के  निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की भी गहनता से समीक्षा की। जिसमें उद्योग बंधु के महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है तथा औद्योगिक संगठनों/उद्यमियों की समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया गया।जिसमें बताया गया कि कोई समस्या पत्र नहीं प्राप्त हुआ है और न ही पूर्व का कोई समस्या पत्र निस्तारण हेतु लंबित है। 
वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधु के पदाधिकारियों के साथ  भी व्यापारी बंधुओं की बैठक किया गया।व्यापारी बंधुओं के हितों को सर्वोपरि बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा व्यापारियों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ व्यापारियों को दिया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापारियों द्वारा जो भी समस्याओं के संबंध में शिकायत की जाए उसका निस्तारण तेजी से कराया जाए तथा किसी भी स्थिति में व्यापारियों का उत्पीड़न न हो ।इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने छोटे व्यापारियों पर विशेष ध्यान देने को कहा। व्यापार मंडल के लोगों ने कहा कि नई सड़क पर मरम्मत का कार्य चल रहा है जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह समस्या जल्द ही समाप्त हो जाएगी। बैठक के दौरान व्यापार मंडल के लोगों ने दूरदर्शन वाली गली तथा चंगुल चेहरा वाली गली में विद्युत पोल हटवाने का भी आग्रह किया। जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत पोल हटवाने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर प्रशासन वाणिज्य कर, उद्योग महाप्रबंधक, उद्योग व्यापार मंडल से जिला महामंत्री अनिल कुमार अग्रहरि, संयोजक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ से प्रदीप कुमार गुप्ता तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने