कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की चुनौती से अभी लोग जूझ ही रहे हैं कि बर्ड फ्लू से होने वाले संक्रमण ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तरह की सजगता सतर्कता कोरोना संक्रमण को लेकर रखी जा रही है, उसी तरह की सावधानी बर्ड फ्लू को लेकर बरतनी चाहिए। उनका मानना है कि अगर इसके प्रति सतर्क रहा जाए तो कोई खतरा ही नहीं रहेगा।
केरल से शुरू बर्ड फ्लू वायरस को लेकर लोग बहुत डरे सहमे हैं। इसी वजह से कुछ लोगों ने डर की वजह से चिकन और अंडा खाना भी छोड़ दिया है। इसको लेकर अफवाह भी बहुत फैल रही। हर कोई अपने अपने तरीके से चर्चाएं करने में व्यस्त है। अब जबकि कोरोना काल चल रहा है ऐसे में बर्ड फ्लू के संक्रमण की आहट ने लोग डरे सहमे हैं।उन्होंने बताया कि यूपी में केजीएमयू और बीएचयू में ही एच1एन1 संक्रमण की जांच होती है। इससे बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि होती है। अगर इसको लेकर सावधानी बरती जाए तो कोई खतरा नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know