जालौन
तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित बुलैरो ने वाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर।
सड़क पर उछलकर दूर जा गिरा वाइक सवार।
टक्कर मारने के बाद बुलैरो चालक मौके से फरार।
वाइक सवार की गंभीर हालत देखते हुए राहगीरों ने पुलिस और एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पी आर वी 1580 तो मौके पर पहुंची लेकिन नहीं पहुंची काफी देर तक एम्बुलेंस सेवा मौके पर।
गंभीर अवस्था देखते हुए पी आर वी कर्मचारियों ने घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
मामला जनपद के गोहन थाना क्षेत्र के राजपुरा गांव के पास का।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know