बलरामपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव क़े अवसर पर विविध कार्यक्रम अयोजित किए गए । एबीवीपी द्वारा युवा दिवस पर बसंत लाल इंटर कालेज तुलसीपुर में प्रधानाचार्य  प्रकाश मिश्र व प्रधानाचार्य मुन्नू तिवारी के संरक्षण में जिले एवं नगर कार्यकारणी क़े सदस्यों एवं पदाधिकारियो द्वारा भव्य रूप से युवा दिवस कार्यक्रम अयोजित किया गया । 
कार्यक्रमों मे सबसे पहले प्रधानाचार्य ने युवा राष्ट्र सन्त क़े चित्र पर  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रमों की शुरुवात की । इसके पश्चात स्वामी विवेकानन्द जी क़े जीवनी उनके कृत्यों पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य व कवि ओम प्रकाश मिश्र ने कहा कि स्वामी जी क़े जैसे संतों ने राष्ट्र को गौरवान्वित किया हैै । स्वामी जी हमेशा युवाओं क़े लिए एक ओजस्वी प्रेरणास्रोत बने रहे हैं और आने वाले युग मे भी इन्हें ही आदर्श माना जाता रहेगा । वही प्रधानाचार्य मन्नू तिवारी ने कहा कि हमें कार्यक्रमों तो मनाना ही चाहिए साथ ही साथ इनके आदर्शों पर चलने का प्रयास भी करना चाहिए क्यूंकि बिना अनुसरण क़े कुछ भी संभव नही हैै । कार्यक्रमों क़े अंत मे द्वय प्रधानाचार्य को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

उमेश चन्द्र तिवारी 
हिन्दी संवाद न्यूज़ 
9129813351

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने