नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को एण्टी रोमियो टीम महिला थाना ने चुन्गी चैराहा, भैरंपागा, एण्टी रोमियो टीम थाना बरगढ़ ने ग्राम अरवारी, महराज एवं कल्चिहा, एंटी रोमियो टीम थाना भरतकूप ने ग्राम अकबरपुर, भरतकूप, पहरा, एंटी रोमियो टीम थाना मऊ ने कस्बा एवं महिला घाट, एंटी रोमियो टीम थाना मारकुंडी ने ग्राम किहुनिया, कस्बा मारकुंडी, एंटी रोमियो टीम कोतवाली कर्वी ने ट्राफिक चैराहा, मिशन रोड,
मेगा बाजार, गणेश बाग, एंटी रोमियो टीम थाना पहाड़ी ने अस्पताल, विसण्डा, चैराहा में भ्रमण कर बालिकाओं, महिलाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की है। एण्टी रोमियो टीम के सदस्यों ने छात्राओं, बालिकाओं से किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारें में पूछा। जरूरत पर सम्बन्धित थाना प्रभारी, एण्टी रोमियों टीम प्रभारी व हेल्पलाइन नम्बरों पर फोन कर अवगत कराएं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know