जिगना। 

क्षेत्र के विजयपुर ग्राम स्थित कंतित कोठी में शुक्रवार को भंडारे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किए। एक सप्ताह तक चले श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर भक्तों ने हवन कुंड में आहुति दी। पंडित रूपेश चौबे ने विधि - विधान से मंत्रोच्चार के मध्य हवन - पूजन कराया। इसके पूर्व प्रयागराज के कथा वाचक पंडित संतोष पाण्डेय एवं उनके शिष्यों को यथोचित दान - दक्षिणा देकर सम्मानित तरीके से विदा किया गया। यजमान प्रभावती देवी धर्मपत्नी शिव गणेश ने मां विंध्यवासिनी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। विदाई की बेला में माहौल भावुक हो गया। आयोजन प्रमुख महेंद्र फौजी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। भागवत कथा के दौरान विंध्यधाम और प्रयागराज के कलाकारों ने रासलीला की प्रस्तुति में समां बांधा। विजयपुर एवं आसपास के गांवों के लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। दुलारो देवी मंदिर के पुजारी भोलानाथ, रवीश अग्रहरि, दीनानाथ, जगदीश व देवेंद्र आदि रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने