धूर्त भाजपा सरकार नहीं समझती किसानों का दर्द: कटेलिया
मथुरा || बाजना केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून के खिलाफ बाजना इंटर कॉलेज बाजना पर धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। वर्ष 2009 में बाजना आंदोलन में हुए शहीद किसान गणेश का बुधवार को शहीद दिवस मनाया गया। इसके बाद किसान कल्याण समिति के बैनर तले दिल्ली में चल रहा है किसान आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए लिए शुरू कर दिया गया। धरने के दूसरे दिन किसानों द्वारा प्रस्तावित यमुना एक्सप्रेस- वे पर शांति मार्च की सूचना पर भारी पुलिस बल यमुना एक्सप्रेस वे की सुरक्षा के लिए पहुंची। किसान कल्याण समिति के बैनर तले निर्धारित समय पर बाजना इंटर कॉलेज बाजना से पैदल मार्च शुरू हुआ परंतु कुछ दूरी चलने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों को यमुना एक्सप्रेस वे पर नहीं चढ़ने दिया। बौखलाए किसानों ने गोमत नौहझील मार्ग पर बैठ गए जिससे जाम की स्थिति हो गई। जाम लगते ही वाहनों की लंबी कतार दोनों ओर लग गई। क्षेत्राधिकारी मांट और उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद करीब 45 मिनट बाद जाम को किसानों ने खोला। इस अवसर पर किसान कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने कहा धूर्त भाजपा सरकार किसानों का दर्द नहीं समझ पा रही है काफी किसान दिल्ली आंदोलन में शहीद हो चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद भी कानूनों को वापस नहीं लिया गया है सिर्फ उन्हें कुछ दिन के लिए स्थगित करने की बात कही जा रही है। धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होते यह चलता रहेगा 

*किसानों ने फैसला किया है प्रतिदिन यमुना एक्सप्रेस वे पर पैदल मार्च निकाला जाएगा ।* 

*दिल्ली की तर्ज पर धरने में चला भंडारा*

बाजना इंटर कॉलेज बाजना पर भारतीय किसान कल्याण समिति के बैनर तले चल रहे धरना प्रदर्शन में दिल्ली की तर्ज पर खाने और रहने की व्यवस्था की गई है वाटर प्रूफ टेंट और भंडारा शुरू कर दिया गया है। सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भंडारे में खाने का लुफ्त उठाया

*घूंघट की आड़ में महिला ने धरना स्थल पर मचाया उत्पात*

धरने के दूसरे दिन करीब 10:00 बजे एक महिला धरना स्थल पर पहुंच गई वह अपने 12 साल के बेटे के साथ पहुंची जाते ही वह किसान कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामबाबू सिंह के पास पहुंची और न्याय की दुहाई देने लगी रामबाबू सिंह ने जब उसका परिचय लिया तो वह भी आक्रोशित हो उठे महिला का आरोप है कि वह विधवा है और उसके साथ उसके देवर ने अन्याय किया है जिसका मुकदमा न्यायालय के विचाराधीन है परंतु रामबाबू सिंह उसके दोषी देवर को बचाने में लगे हुए हैं जबकि रामबाबू सिंह का कहना था यह सिर्फ षड्यंत्र के तहत प्रशासन द्वारा डालने को असफल करने का प्रयास है।


राजकुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने