*प्रशासन के मना करने के बावजूद प्रिंसिपल अरुण कुमार मिश्रा अपने स्कूलों में छोटे क्लास के बच्चों को बिना मास्क के बुलाते हैं।*


*श्रावस्ती*- दबंग स्कूल के प्रिंसिपल अरुण कुमार मिश्रा छोटे क्लास के बच्चों को अपने स्कूल में जबरदस्ती प्रशासन के मना करने के बावजूद पढ़ने के लिए बुलाते हैं। मामला श्रावस्ती जिले के विकासखंड सिरसिया के अंतर्गत ग्राम पंडवलिया विशुनपुर जो परमहंस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नाम से चलता है जिसके प्रिंसिपल अरुण कुमार मिश्रा है। आपको बताते चलें कि जब मीडिया उनके स्कूलों में अचानक पहुंची तब उन्होंने छोटे क्लास के बच्चों को बताया की आप बताना कि हम नाइंथ या कक्षा 10th में है। जब मीडिया ने स्कूल के बच्चों से उनके किताब मांगे तो बच्चों के किताब कक्षा 4 कक्षा 5 और कक्षा 6 के निकले जिससे साफ जाहिर होता है की दबंग प्रिंसिपल अरुण कुमार मिश्रा बच्चों के साथ तथा प्रशासन के आज्ञा का पालन न करते हुए खिलवाड़ करते हैं और बच्चों की जिंदगी से खेलते हैं प्रशासन के द्वारा छोटे क्लास के बच्चों को स्कूल मैं बुलाने के लिए मना किया था लेकिन प्रिंसिपल अपनी मनमानी करते हैं, और एक भी बच्चा मास्क नहीं लगाया था और साथ ही साथ प्रिंसिपल और वहां मौजूद अध्यापक भी बिना मास्क के थे। आपको बताते चलें की स्कूल की कंडीशन इतनी जर्जर और खराब है कि वहां की दीवाल कभी भी ढह सकती है जिससे पढ़ने वाले बच्चों को नुकसान या छती पहुंच सकता है। जब मीडिया ने सही तरीके से जांच पड़ताल करके प्रिंसिपल से पूछताछ की तो उन्होंने मीडिया के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा कहा कि तुम्हारे ऊपर एफ आई आर करवा देंगे। अगर ऐसे ही कवरेज पर गए पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया जाएगा तो शायद श्रावस्ती जिले में पत्रकार कवरेज पर जाना पसंद नहीं करेगा। अब देखना यह है श्रावस्ती प्रशासन एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती इसकी जांच करवा कर क्या कार्यवाही करती है।

श्रावस्ती से रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने